लोन देने के लिए वेंडर मार्केट में लगा कैंप
लॉक डाउन के चलते आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसको लेकर मंगलवार को वेंडर मार्केट में कैंप लगाया गया
रांची : लॉक डाउन के चलते आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसको लेकर मंगलवार को वेंडर मार्केट में कैंप लगाया गया. कैंप में नगर निगम टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य व निगम के कर्मचारियों ने निबंधित फुटपाथ दुकानदारों से लोन संबंधी दस्तावेज जमा लिये.
करीब 200 फुटपाथ दुकानदारों ने लोन के लिए आवेदन जमा किया. प्रत्येक दुकानदारों को 10 हजार का लोन दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि लोन की रकम को एक साल के अंदर वापस करना होगा. यह कैंप 19 जून तक चलेगा.
शहर में 5901 फुटपाथ दुकानदार : रांची शहर में कुल 5901 फुटपाथ दुकानदार हैं. ये दुकानदार शहर के अलग-अलग हिस्सों में सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाते हैं. योजना के तहत इन सभी दुकानदारों को लोन उपलब्ध कराने की योजना है.
लोन के लिए ये दस्तावेज जरूरी : आधार कार्ड, बैंक खाता और फुटपाथ दुकानदार सर्वे की फोटो कॉपी. इसके अलावा आवेदक को अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा.
posted by : Pritish Sahay