Ranchi News : चुनाव समाप्त, अब इ-रिक्शा व ऑटाे के खिलाफ रांची में चलेगा अभियान
राजधानी की सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा कारण हैं इ-रिक्शा व अॉटो
रांची. राजधानी की सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा कारण हैं इ-रिक्शा व ऑटो. हर मुख्य सड़क पर इ-रिक्शा छा गयी है. जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है. इसके अलावा सड़क पर ऑटो भी घाव में खाज की तरह लोगों को परेशान कर रहे हैं. इ-रिक्शा व ऑटो के कारण लग रहे जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलायेगी. फिलवक्त नये पुराने मिला कर लगभग 20000 ऑटो राजधानी की सड़कों पर चल रहे हैं. इनमें से मात्र 5130 के पास परमिट है. वहीं राजधानी में लगभग आठ हजार इ-रिक्शा है. जो मेन रोड को छोड़कर अन्य सभी सड़कों पर मधुमक्खी की तरह छा गयी है. कई ब्रांच रोड जैसे सर्जना चौक से बड़ा तालाब की ओर निकलने वाला रोड, अलबर्ट एक्का से लालपुर होते हुए कोकर जाने वाला रोड, चडरी से करमटोली चौक, तिरिल से रिम्स जाने वाले रोड, चर्च रोड से बहू बाजार जाने वाला रोड में इ-रिक्शा की इतनी अधिक संख्या है कि दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हाेती है. यदि किसी वाहन से इ-रिक्शा सट भी गया, तो चालक लड़ने पर उतारू हो जाते हैं. कई इ-रिक्शा चालक तो नाबालिग भी हैं. बताया जाता है कि अधिकतर इ-रिक्शा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. इ-रिक्शा से बचने के चक्कर में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि केवल परमिट वाले ऑटो का परिचालन हो, तो राजधानी की सड़कों पर जाम में कमी आयेगी.
फुटपाथ क्षेत्र में भी होगी जवानों की तैनाती
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसके बाद भी फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रमण न हो इसके लिए रेडियम चौक (कचहरी चौक) से अंजुमन प्लाजा तक जवानों की तैनाती की जायेगी. गौरतलब है कि अभी होमगार्ड व रेगुलर ट्रैफिक पुलिस मिलाकर 1100 जवान ट्रैफिक पुलिस के पास हैं. इससे कार्रवाई करने में आसानी होगी.कोट::::
विधानसभा चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फोर्स के लौटते ही वृहत अभियान चला कर इ-रिक्शा व ऑटो पर कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान लगातार चलेगा.कैलाश करमाली, ट्रैफिक एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है