रांची. राज्य में महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस में आरोपी, वारंटी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 जिलों के एसपी लगातार 24 घंटे तक विशेष छापेमारी अभियान चलायेंगे. यह अभियान 29 अप्रैल की रात 12 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक चलेगा. अभियान को लेकर राज्य के सभी जिलों के एसपी को सीआइडी मुख्यालय संगठित अपराध आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही अभियान चलाये जाने की जानकारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी गयी है. अभियान के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार कर संबंधित जिला के एसपी अपने-अपने रेंज डीआइजी को देंगे. तीन मई तक पूरी रिपोर्ट तैयार कर रेंज डीआइजी सीआइडी मुख्यालय को समर्पित करेंगे. रिपोर्ट समर्पित करने के लिए सीआइडी मुख्यालय द्वारा एक फॉर्मेट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को उपलब्ध कराया गया है. इसमें गिरफ्तार आरोपियों को तीन श्रेणियों में बांटकर ब्योरा तैयार करने को कहा गया है.
तीन श्रेणी में तैयार करेंगे ब्योरा
जैसे श्रेणी एक में कुल कितनी गिरफ्तारी हुई, श्रेणी दो और श्रेणी तीन में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या और थाना का नाम बताना होगा. पहली श्रेणी में वैसे केस के आरोपियों को रखा गया है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा और आरोपी वांटेड है. वहीं दूसरी श्रेणी में वैसे केस के आरोपियों को रखा गया है, जिसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी है. तीसरे श्रेणी के केस में वैसे आरोपियों को रखा गया, जिनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन वे फरार चल रहे हैं. अभियान की मॉनिटरिंग रेंज डीआइजी करेंगे. अभियान में महिला अपराध से जुड़े मामले जैसे दहेज अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस को रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

