Ranchi news:एक्स पर ट्रेंड में रहा सीजीएल परीक्षा रद्द करने का अभियान

4.93 लाख छात्रों ने परीक्षा रद्द करने के लिए किया पोस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:56 PM
an image

रांची. जेएसएससी द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को छात्रों ने डिजिटल अभियान चलाया. इसमें दावा किया गया कि अभियान नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा. इस अभियान के समर्थन में 4.93 लाख छात्रों ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. इससे यह भारत में ट्रेंड करता रहा. आंदोलन के संबंध में जेएलकेएम के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने मोरहाबादी बापू वाटिका में कहा कि #cancel_jssc_cgl अभियान को छात्रों ने इस कदर समर्थन दिया कि एक घंटे में ही यह एक लाख के आंकड़े को पार कर गया. आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को राज्य के सभी डीसी कार्यालय के माध्यम से सीएम, राज्यपाल और जेएसएससी अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा जायेगा. इसमें प्राप्त रिसीविंग को संलग्न कर लोकतांत्रिक तरीके से चीफ जस्टिस और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर इमाम सफी, योगेश भारती, मनोज यादव और कुणाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version