रांची : आज से वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए अभियान
किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बतायें या निर्वाचन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें.
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर सोमवार (चार मार्च) से पूरे राज्य भर में मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में नाम सत्यापित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को सभी बीएलओ को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किये गये हैं. आम लोगों से अपील की जा रही है कि बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जाकर जरूर चेक कर लें. कई बार देखने में आता है कि किसी विसंगतिवश नाम कट जाता है, किंतु मतदाता इससे अनभिज्ञ रहते हैं, ऐसी स्थिति में मतदान के दिन ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
जो लोग अपना नाम चेक करने के लिए बूथ नहीं जा सकते हैं वे कम से कम इतना जरूर करें कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर उसमें अपना नाम सत्यापित कर लें. किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बतायें या निर्वाचन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें. अपना नाम सत्यापित करने के उपरांत मतदाता इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी जरूर कर दें कि उन्होंने अपना नाम चेक कर लिया है ताकि उनसे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें. इस दौरान उनसे अपनी पोस्ट में हैशटैग #IamVerifiedVoter का भी प्रयोग करने की अपील की गयी.