दुमका उपचुनाव से शुरू होगा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का अभियान : मरांडी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झूठे वादों के पुलिंदे पर बनी हेमंत सरकार के पास कोई सोच नहीं है. राज्य के विकास का कोई रोड मैप और विजन इस सरकार के पास नहीं है. आने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में जनता निश्चित रूप से इस झूठ बोलने वाली ट्विटर सरकार को कठोर संदेश देगी.
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झूठे वादों के पुलिंदे पर बनी हेमंत सरकार के पास कोई सोच नहीं है. राज्य के विकास का कोई रोड मैप और विजन इस सरकार के पास नहीं है. आने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में जनता निश्चित रूप से इस झूठ बोलने वाली ट्विटर सरकार को कठोर संदेश देगी.
यह चुनाव झारखंड की राजनीति की दशा व दिशा तय करने वाला होगा. इस चुनाव से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का अभियान शुरू होगा. श्री मरांडी शनिवार को भाजयुमो दुमका जिला की ओर से आयोजित युवा संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने भाजयुमो की ओर से कोरोना काल में किये गये कार्यों की सराहना की. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सहायता कार्य चलाने के लिए धन्यवाद दिया.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हैं. हम जरूरतमंदों की सेवा अनवरत जारी रखेंगे. रैली की अध्यक्षता भाजयुमो दुमका जिला अध्यक्ष अमित रक्षित ने की व स्वागत भाषण भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मार्टिन किस्कू ने किया. मौके पर अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव, मनीष दुबे व राहुल अवस्थी मौजूद थे.