रांची. अपर बाजार में शहीद चौक से महावीर चौक तक गुरुवार की दोपहर दो से पांच बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर लगे ठेला, खोमचा तथा नो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान अपर बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
पुस्तक पथ में मारवाड़ी स्कूल के पास समोचा-जलेबी के ठेला, चाय के स्टॉल और सरस्वती पेपर मार्केट में रोड पर रखी कॉपी व किताब काे भी हटाया गया. साथ ही दोबारा से सड़क पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान रोड में नो पार्किंग में लगे दोपहिया वाहनों को जब्त कर कंट्रोल रूम लाया गया. वहीं, ठेला-खोमचा को बकरी बाजार स्थित निगम के स्टोर में रखा गया. अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ निगम के कर्मी भी शामिल थे.अतिक्रमण हटाने के बाद लगेगा बोलार्ड, सीसीटीवी से होगी निगरानी
रांची.
शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले तीन माह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन एक बार अतिक्रमण हटाने के महज कुछ दिनों बाद ही दोबारा उसी जगहों पर दुकानें सज जाती हैं. इसे देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण मुक्त किये गये जगहों पर बोलार्ड रखने का फैसला किया है. साथ ही दोबारा उस जगह पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए प्रशासक संदीप सिंह ने संबंधित जगहों की मॉनीटरिंग चौक-चौराहे व सड़कों पर लगाये गये सीसीटीवी से कराने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है