15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहन रवाना

रांची में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, एवं मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया.

रांची. रांची में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, एवं मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे शहर में प्रचार वाहन भ्रमण करेगा. इसे लेकर महाराजा अग्रसेन भवन से रांची मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यक्रम संयोजक जितेश अग्रवाल समेत कई सदस्यों ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन चुनाव तक शहर के विभिन्न मोहल्लों व सुदूर इलाकों में जाकर मतदाताओं को मतदान देने हेतु प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में राष्ट्र हित में मतदाता अपने-अपने बूथों में जायें और अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें. हम सबका पहला एवं परम कर्तव्य है कि एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए मतदान अवश्य करें तथा सबको मतदान करने के लिए जागरूक करें. रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर रांची मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन, सज्जन पाड़िया, रमण वोडा, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, कमलेश संचेती, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, किशन पोद्दार, नरेश बंका, कमल खेतावत, सुनील पोद्दार, प्रमोद बगड़िया, राजकुमार मित्तल, सौरभ बजाज, मनीष लोधा, अमित चौधरी, सरवन अग्रवाल, अजय खेतान, राजेश कौशिक, किशन अग्रवाल, केदार अग्रवाल, हनुमान बोडिया समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें