मंत्रियों व विधायकों के जिम्मे प्रचार अभियान
बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विनोद पांडे के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक हुई.
रांची. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विनोद पांडे के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विनोद पांडे ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित किये जाने पर चर्चा की गयी. सभी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर वोटरों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा मतदान अपने पक्ष में कराने और सभी दल के विधायक और मंत्री गण को भी जिम्मेदारी दी जायेगी कि वह ज्यादा से ज्यादा हर लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगे और जनता को इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को लोहरदगा नामांकन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है