रांची, धनबाद, गिरिडीह व जमशेदपुर में प्रत्याशियों ने लगाया जोर, आज थमेगा प्रचार
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. चुनाव को लेकर रांची, धनबाद, गिरिडीह व जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी जोर लगा रहे हैं.
रांची. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. चुनाव को लेकर रांची, धनबाद, गिरिडीह व जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी जोर लगा रहे हैं. प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ता और समर्थक भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं स्टार प्रचारकों की भी सभा लगातार हो रही है. रोड रोड शो भी हो रहे हैं. इन चारों लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार 23 मई को चुनाव प्रचार थम जायेगा. निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पोलिंग पार्टी 24 मई को रवाना होगी. सुरक्षा के मद्देनजर सारी तैयारियां कर ली गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके बाद झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव एक जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय सीट के लिए होगा. चारों लोकसभा सीटों को मिला कर कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके लिए कुल 96 ने नामांकन भरा था. इसमें से तीन ने नाम वापस ले लिया. इस तरह अब 93 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. चारों लोकसभा में से सबसे ज्यादा रांची संसदीय क्षेत्र से 27 प्रत्याशी जोर अजमाइश कर रहे हैं. रांची संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ, इंडिया गठबंधन की यशस्विनी सहाय सहित अन्य मैदान में हैं. वहीं धनबाद से 25, गिरिडीह से 16 और जमशेदपुर से 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
8216506 मतदाता लेंगे हिस्सा
चारों लोकसभा सीटों के लिए कुल 8216506 मतदाता हिस्सा लेंगे. चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके लिए कुल 8963 बूथों पर मतदान होना है. 17926 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जायेगा. वहीं कंट्रोल यूनिट 8963 लगाये जायेंगे. 8963 वीवीपैट मशीन भी मतदान के दौरान उपयोग में लाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है