8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का कैंपस प्लेसमेंट, इनका हुआ चयन

मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं देवघर इंचार्ज मिलन कुमार मिश्र ने फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का भ्रमण किया. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार, मेधा डेयरी के मैनेजर पवन मारवाह तथा जयदेव विश्वास भी उपस्थित थे.

Birsa Agricultural University: दुमका के हंसडीहा स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बीटेक (डेयरी टेक्नॉलॉजी) पाठ्यक्रम के सत्र 2018-22 के 2 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट झारखंड सरकार और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के ज्वाइंट वेंचर झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा किया गया है. चयनित विद्यार्थियों में माधुरी कुमारी एवं शिवम पांडेय शामिल हैं. इसके अलावा तृतीय वर्ष (सत्र 2019-23) के 2 छात्रों सूरज कुमार एवं राहुल कुमार का चयन ट्रेनिंग सह कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया गया है.

महाविद्यालय को मिलेंगे प्रयोगशाला एवं प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण

झारखंड मिल्क फेडरेशन ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत दो विद्यार्थियों का चयन किया है. इनके नाम माधुरी कुमारी एवं शिवम पांडेय हैं. 2 छात्रों सूरज कुमार एवं राहुल कुमार का चयन ट्रेनिंग सह कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की सहायक कुलसचिव सह प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ मुनमुन सेन ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा महाविद्यालय की प्रयोगशाला एवं व्यवहारिक ज्ञान के स्तर में सुधार के लिए प्रयोगशाला एवं प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद, बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं देवघर इंचार्ज मिलन कुमार मिश्र ने फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का भ्रमण किया एवं हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार, मेधा डेयरी के मैनेजर पवन मारवाह तथा जयदेव विश्वास भी उपस्थित थे.

Also Read: वाहन चेकिंग अभियान: बिना हेलमेट छात्र कर रहे थे ट्रिपल राइडिंग, कटा चालान, डीटीओ ने परिवार वालों से कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें