बिरसा कृषि विश्वविद्यालय: फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का कैंपस प्लेसमेंट, इनका हुआ चयन
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं देवघर इंचार्ज मिलन कुमार मिश्र ने फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का भ्रमण किया. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार, मेधा डेयरी के मैनेजर पवन मारवाह तथा जयदेव विश्वास भी उपस्थित थे.
Birsa Agricultural University: दुमका के हंसडीहा स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बीटेक (डेयरी टेक्नॉलॉजी) पाठ्यक्रम के सत्र 2018-22 के 2 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट झारखंड सरकार और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के ज्वाइंट वेंचर झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा किया गया है. चयनित विद्यार्थियों में माधुरी कुमारी एवं शिवम पांडेय शामिल हैं. इसके अलावा तृतीय वर्ष (सत्र 2019-23) के 2 छात्रों सूरज कुमार एवं राहुल कुमार का चयन ट्रेनिंग सह कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया गया है.
महाविद्यालय को मिलेंगे प्रयोगशाला एवं प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण
झारखंड मिल्क फेडरेशन ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत दो विद्यार्थियों का चयन किया है. इनके नाम माधुरी कुमारी एवं शिवम पांडेय हैं. 2 छात्रों सूरज कुमार एवं राहुल कुमार का चयन ट्रेनिंग सह कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की सहायक कुलसचिव सह प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ मुनमुन सेन ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा महाविद्यालय की प्रयोगशाला एवं व्यवहारिक ज्ञान के स्तर में सुधार के लिए प्रयोगशाला एवं प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे.
हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं देवघर इंचार्ज मिलन कुमार मिश्र ने फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का भ्रमण किया एवं हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार, मेधा डेयरी के मैनेजर पवन मारवाह तथा जयदेव विश्वास भी उपस्थित थे.