DSPMU के 10 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट
कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कहना है कि यह काफी हर्ष का विषय है कि हाल के दिनों मे पर्याप्त संख्या में देश की श्रेष्ठ कंपनियां यहां प्लेसमेट के लिए विद्यार्थियों का चयन करने आयी हैं.
रांची: डीएसपीएमयू में शुक्रवार को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी ने कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया. जिसमें कॉमर्स से अनिकेत कुमार सिंह, अपूर्वा कुमारी, अविनाश नायक, रोशन सोनी, श्वेता कुमारी व योगेंद्र कुमार और बीबीए से अंकित कुमार, मनीषा मिश्रा, पांडेय तुषार कुमार व शांभवी झा शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से लेटर दिया जायेगा. जिसके बाद वह अपना कोर्स समाप्त करने के बाद कंपनी में अपनी सेवा देंगे. इस मौके पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कहना है कि यह काफी हर्ष का विषय है कि हाल के दिनों मे पर्याप्त संख्या में देश की श्रेष्ठ कंपनियां यहां प्लेसमेट के लिए विद्यार्थियों का चयन करने आयी हैं. विवि का भी निरंतर प्रयास रहा है कि न सिर्फ वोकेशनल, बल्कि पारंपरिक स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए भी विवि प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाये. इस मौके पर कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.
उषा मार्टिन विवि में लगा रक्तदान शिविर, 40 यूनिट खून संग्रह
अनगड़ा: उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सैमफोर्ड अस्पताल रांची ने रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. स्वास्थ्य सेवा समिति की सदस्य प्रियंका पल्लवी के प्रयासों से आयोजित इस शिविर में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ. उद्घाटन उषा मार्टिन के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था. आयोजन में डॉ आकांक्षा, आनंद सक्सेना, तपस्या दास, डॉ अनिकेत मिश्रा, वाल्मीकि सिंह आदि का योगदान रहा.
Also Read: जून माह में होगा DSPMU का दीक्षांत समारोह! 2014 बैच वालों को भी मिलेगी डिग्री, जानें विस्तार से