अनगड़ा. उषा मार्टिन विवि में बीएससी आनर्स कृषि कार्यक्रम के कुल 20 छात्रों का कृषि से जुड़ी विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है. अंजलि शर्मा को छह लाख 85 हजार रुपये का पैकेज कात्यायनी कृषि सेवा केंद्र में मिला है. वहीं छात्र दीपेश प्रधान का कानक बायो साइंस में चार लाख 24 हजार रुपये के सालाना पैकेज पर जिला समन्वयक के पद पर चयन हुआ है. अन्य विद्यार्थियों में अंजलि कुमारी, राज लक्ष्मी, मुग्धा गार्गी, शिवानी राज, श्रुति सिन्हा, अमन दुबे, आदित्य अरुण, काजल मिश्रा का इंडसन बैंक में दो लाख 25 हजार रुपये के सलाना पैकेज पर चयन हुआ. आकाश प्रमाणिक व हरि महतो का कंचघाटी एफइडी किसान उत्पादक कंपनी में सीइओ के पद पर सलाना दो लाख 76 हजार रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है. चयनित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हेमंत गोयल ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है