Loading election data...

झारखंड का विकास करना है, तो आदिवासियों का उत्थान जरूरी : गंगवार

सरकार और झारखंड के प्रति बेहतर सोच रखनेवालों के साथ समन्वय बनाकर काम करना है

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 12:48 AM

रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार झारखंड के नये गवर्नर नियुक्त किये गये हैं. गंगवार भाजपा के दिग्गज नेता हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली सीट पर इनकी मजबूत पकड़ रही है. श्री गंगवार वहां से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. वर्ष1989 से 2009 तक वह लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं. अब श्री गंगवार को केंद्र सरकार ने नयी जवाबदेही दी है. वह झारखंड के विकास को लेकर विजन रखते हैं. झारखंड की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख आनंदमोहन ने नये राज्यपाल श्री गंगवार से कई मुद्दों पर बातचीत की. झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रभात खबर से कहा है कि राज्य का समग्र विकास होना चाहिए. इसके लिए आदिवासी समुदाय का उत्थान जरूरी है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. श्री गंगवार ने कहा कि उनका झारखंड बहुत आना-जाना नहीं रहा है. अब नयी जवाबदेही मिली है, तो झारखंड पहुंच रहा हूं. उन्होंने कहा कि सरकार और झारखंड के प्रति बेहतर सोच रखनेवालों के साथ समन्वय बनाकर काम करना है. श्री गंगवार ने कहा कि वह झारखंड के विकास के लिए लगातार प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि वह सोमवार को दिल्ली जायेंगे. इसके बाद झारखंड जायेंगे. श्री गंगवार ने कहा कि वह 30-31 जुलाई को झारखंड जा सकते हैं. नव नियुक्त राज्यपाल ने कहा कि पहले वह झारखंड की मूल समस्याओं को समझेंगे. राज्यपाल के रूप में उनको अपने अधिकार और कर्तव्य का एहसास है. लोकतांत्रिक व्यवस्था सही तरीके से चले, शासन-प्रशासन काम करे. यही जिम्मेवारी है. व्यवस्था नियंत्रित रहे, जनहित में काम करे इसे ही देखना है. यह पूछे जाने पर कि झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है. राज्य के विकास को लेकर क्या प्राथमिकता है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं रांची जल्द आ रहा हूं. झारखंड के विकास में हमारी जितनी भूमिका होनी चाहिए, उसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा. किसी भी देश-समाज की तरक्की के लिए सामान्य जन को आगे बढ़ाने की जरूरत है. विकास की सही दिशा होनी चाहिए, परिणाम जरूर मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version