Ranchi News : जीवनशैली पर नियंत्रण रख कैंसर की रोकथाम संभव : स्वास्थ्य मंत्री

विश्व कैंसर दिवस पर सामान्य कैंसर के मेगा स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उदघाटन, राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की होगी जांच

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:30 AM
an image

रांची. कैंसर की रोकथाम के लिए शुरुआती जांच, उपचार और जागरूकता महत्वपूर्ण है. जीवनशैली में बदलाव कर कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कही. वह नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में विश्व कैंसर दिवस पर सामान्य कैंसर के वृहत स्क्रीनिंग कार्यक्रम के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मंत्री ने कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता पोस्टर रिलीज किया. कहा कि झारखंड में ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के सर्वाधिक मरीज हैं. राज्य में अपना कैंसर हॉस्पिटल हो इस दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं. एनएचएम झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने कहा कि शुरुआती दौर में कैंसर के लक्षणों का पता लगना उपचार की दृष्टि में सर्वाधिक कारगर है. सही पोषण, खानपान पर ध्यान व लाइफस्टाइल भी महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सीके शाही, डॉ लाल मांझी, डॉ कमलेश कुमार, सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कैपेड सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में रेड्डीज मेडिकेयर लैब की तरफ से एडवांस कैंसर स्क्रीनिंग स्टॉल्स लगाये गये थे. इस दौरान रेड्डीज टीम से आदर्श, इवेंजलिन, शौर्य, रंजीत, ललन व निदेशक निशा मौजूद रहे.

कैंसर की रोकथाम के लिए फ्री वैक्सीन

राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फ्री कैंसर स्क्रीनिंग की जायेगी. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत भी 09 से 14 साल की किशोरियों का फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version