ओके ::: बूथ मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी व कार्यकर्ता

अब प्रत्याशी व कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में जुटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:22 PM

नामकुम.

राज्य विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी व कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में जुटे हैं. प्रत्याशियों ने सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का भोंपू बंद होने के बाद डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट मांगा. सभी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुटे रहे. बूथ प्रभारी, बूथ एजेंट की तैयारी व उनकी सुविधा में लगे रहे. पार्टी कार्यालयों में देर रात तक गहमागहमी रही. सभी बूथों पर मतदान कर्मी, सुरक्षा बल मंगलवार शाम तक पहुंच चुके हैं. प्रखंड कार्यालय में बने सेंटर से सभी की मॉनिटरिंग की जा रही थी. इसके बावजूद बीडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार व खरसीदाग ओपी प्रभारी विधि व्यवस्था में जुटे रहे. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 136 ग्रामीण व 110 शहरी बूथों पर मतदान बुधवार को होगा.

प्रतिबंधित स्थलों से प्रशासन ने जब्त किये पार्टी झंडे :

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी दिन-रात लगे हैं. क्षेत्र के प्रतिबंधित स्थलों पर लगे विभिन्न पार्टियों के झंडे को प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

सभी से मतदान करने की अपील :

सभी प्रत्याशी अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने कहा जीत सुनिश्चित है. पांच साल के गठबंधन सरकार में राज्य का विकास रुक गया है. जिस तरह राज्य में भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, अपराध, लूट-खसोट बढ़ने से जनता त्रस्त है. सभी बदलाव के मूड में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्य को गिनाया. कहा कि पांच साल जनता के बीच उनके सुख-दुख में खड़ा रहा, जनता दोबारा सेवा का मौका जरूर देगी. निर्दलीय प्रत्याशी रामावतार केरकेट्टा ने कहा खिजरी की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को सेवा का मौका दी, परंतु आजतक क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. इस बार सभी बदलाव चाह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version