रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि द्वारा संचालित स्नातक सेमस्टर-01 की परीक्षा में शुक्रवार को निर्मला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थी परेशान रहे. उक्त केंद्र पर परीक्षा दे रहीं रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि उन्हें कॉलेज में बताया गया था कि मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. वह लोग इसी अनुरूप तैयारी कर आयी थीं, लेकिन परीक्षा हॉल में जब प्रश्न पत्र मिला, तो वह सब्जेक्टिव था. इससे उनलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. परीक्षा से छात्र को किया गया निष्कासित, की शिकायत रांची. रामटहल चौधरी कॉलेज के एक विद्यार्थी रजी अहमद ने आरोप लगाया है कि जब वो शुक्रवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज में बीए सेमेस्टर-01 की परीक्षा दे रहा था, तभी एक परीक्षक उसके पास आये और कॉपी छीन ली. इसके बाद उसे परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया. वहीं छात्र का कहना है कि वह पूछता रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे बुलाया गया और रोल नंबर पूछकर कॉपी पर लाल कलम चला दिया गया. इस संबंध में छात्र ने रांची समाहरणालय में शिकायत दर्ज करायी है और इसकी प्रति डीइओ, रांची विवि के कुलपति और कॉलेज के प्राचार्य को दी है. छात्र का कहना है कि उसकी कॉपी छीन ली गयी और दुर्व्यवहार किया गया है. वहीं कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ शशि शेखर ने बताया कि छात्र का आरोप पूरी तरह गलत है और उसके कॉपी पर लाल कलम नहीं चलाया गया है. परीक्षा समाप्त होने के पांच मिनट पहले लगभग 11.55 पर छात्र को शिक्षक ने हल्ला करने से मना किया, जिसके बाद छात्र शिक्षक से बहस करने लगा और देख लेने की धमकी दी, इसलिए उसे बाहर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है