CGL Exam News : सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने के लिए कल से विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं छात्र, जिलों को किया गया अलर्ट
संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा-2023 का परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर कई जिलों के अभ्यर्थी बड़ी तादाद में 15 दिसंबर से जेएसएससी कार्यालय, नामकुम के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. इसको लेकर विशेष शाखा ने 14 जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भेजा है.
रांची. संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा-2023 का परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर कई जिलों के अभ्यर्थी बड़ी तादाद में 15 दिसंबर से जेएसएससी कार्यालय, नामकुम के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. इसको लेकर विशेष शाखा ने 14 जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भेजा है. इधर, रांची पुलिस ने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. संबंधित थानों को सतर्क कर दिया गया है.
धरना-प्रदर्शन को प्राप्त है जेएलकेएम, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और आजसू का भी समर्थन
विशेष शाखा की ओर से जिलों के एसपी को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, गुमला, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला-खरसांवा, पलामू और गढ़वा जिले से 4000 से 5000 की संख्या में सीजीएल अभ्यर्थी 15 दिसंबर से जेएसएससी कार्यालय, नामकुम के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. उक्त धरना-प्रदर्शन को जेएलकेएम, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और आजसू का भी समर्थन प्राप्त है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रेलमार्ग, सड़क मार्ग और चारपहिया, दोपहिया वाहन से 14 दिसंबर 2024 की शाम से ही रांची पहुंचकर विभिन्न होटल, लॉज, धर्मशाला आदि स्थानों में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, 15 दिसंबर 2024 की सुबह से ही धरना-प्रदर्शन के लिए नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय के समक्ष पहुंचेंगे.क्यूआरकोड जारी कर एकत्र की जा रही सहायता राशि
विशेष शाखा ने बताया है कि धरना-प्रदर्शन के लिए वाहन, बैनर, पोस्टर आदि के लिए क्यूआरकोड जारी कर सहायता राशि एकत्र की जा रही है. वहीं, सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द किये जाने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड हाइकोर्ट में दायर याचिका में अधिक से अधिक संख्या में एडिशनल परिवादी बनने के लिए कुछ कोचिंग संचालकों द्वारा अभ्यर्थियों से कहा जा रहा है.जेएलकेएम नेता कर रहे धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व
विशेष शाखा ने बताया है कि उक्त धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य रूप से छात्र नेता सह जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, छात्र नेता सह जेएलकेएम नेता मनोज यादव, कोचिंग संचालक कुणाल प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार, विनय सिंह, स्मृति सिंह, आदर्श कुमार, रोहित कुमार, मस्ताना सर, छात्र नेता प्रकाश कुमार, उदय मेहता, महेंद्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है