अभ्यर्थियों ने शुरू की उलगुलान पद यात्रा

अभ्यर्थियों ने शुरू की उलगुलान पद यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 11:27 PM
an image

रांची : जेपीएससी द्वारा आयोजित छठी सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने अौर सरकार से अधियाचना वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार से बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) से उलगुलान पदयात्रा की शुरुआत की गयी. परीक्षा का आरंभ से विरोध कर रहे अभ्यर्थियों दिन के 12 बजे इसकी शुरुआत की.

इससे पूर्व बिरसा मुंडा को अभ्यर्थियों ने श्रद्धांजलि दी. पदयात्रा राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए 30 जून को भोगनाडीह (संतालपरगना) में समाप्त होगी. पदयात्रा का पड़ाव खूंटी में होगा, जबकि बुधवार की सुबह छह बजे पदयात्रा रांची के लिए प्रस्थान करेगी.

छात्र नेता अनिल पन्ना, शशि पन्ना, अजय चौधरी, मनोज यादव व उमेश प्रसाद ने बताया कि इस आंदोलन में सभी जिले के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है अौर छात्रों को न्याय मिले.

सत्याग्रही में इमाम सफी, रीना कुमारी, गुलाम हुसैन, इंद्रदेव कुमार, विनोद नायक, गौतम कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, अमरदीप रावत, विद्या भूषण आदि शामिल हैं.

Posted by : Pritish Sahay

Exit mobile version