CGL exam result protest : आज से रांची में जुटेंगे हजारों अभ्यर्थी, आयोग ने गड़बड़ी से किया इनकार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली गयी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष व छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 दिसंबर को राज्य भर से छात्र व अभिभावक रांची आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:20 AM
an image

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली गयी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष व छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 दिसंबर को राज्य भर से छात्र व अभिभावक रांची आयेंगे. अगले दिन 16 दिसंबर को अनुशासित तरीके से अपनी मांगो को लेकर जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे.

पुलिस को देख देवेंद्रनाथ महतो मुंह पर गमछा बांध कर निकल गये

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही डीएसपी रांची फोर्स के साथ पहुंचे. उन्हें देख कर देवेंद्रनाथ महतो अपने चेहरे पर गमछा बांध कर वहां से निकल गये. इधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर दोहराया है कि सीजीएल परीक्षा -2023 में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

की गयी अतिरिक्त जवानों की तैनाती

आंदोलन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से रांची पुलिस को 800 अतिरिक्त फोर्स, तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, पांच डीएसपी व आठ इंस्पेक्टर दिये गये हैं. जबकि रांची पुलिस की ओर से भी करीब 700 फोर्स की तैनाती की गई है. छात्रों के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर राजभवन, सीएम सचिवालय व सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बैरिकेडिंग भी की गई है. रांची के सभी थाना के प्रभारियों आदि को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

उपद्रव करनेवाले को कैंप जेल में रखा जायेगा

प्रदर्शनकारी छात्र कहीं से भी कार्यालय तक ना पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा ज रहा है. उपद्रव करने वालों को कैंप जेल में शिफ्ट किया जाएगा. कैंप जेल के लिए नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां स्थित आरके आनंद लोन बॉल स्टेडियम, सरकारी स्कूल व एक मैरिज हॉल आदि जगहों को चिंहित किया गया है. जबकि खेलगांव स्टेडियम में भी कैंप जेल बनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version