11वीं सिविल सेवा पीटी पेपर वन में अभ्यर्थियों को दो प्रश्न में मिलेंगे पूरे अंक
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 11, 12 और 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. इसमें प्रथम पत्र के दो प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को पूरे चार अंक मिलेंगे.
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 11, 12 और 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. इसमें प्रथम पत्र के दो प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को पूरे चार अंक मिलेंगे. जबकि 23 मार्च को जारी मॉडल आंसर-की में से नौ प्रश्नों के उत्तर को फाइनल आंसर-की में संशोधित किया गया है. प्रथम पत्र में सीरीज ए में प्रश्न संख्या नौ, सीरीज बी में 37, सीरीज सी में 59 और सीरीज डी में प्रश्न संख्या 80 में सभी विकल्प सही थे. इसलिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे दो अंक मिलेंगे. इसी प्रकार सीरीज ए में प्रश्न संख्या 24, सीरीज बी में 52, सीरीज सी में 74 तथा सीरीज डी में प्रश्न संख्या 95 में दिये गये सभी विकल्प गलत थे. इसलिए अभ्यर्थियों को पूरे दो अंक मिलेंगे. पेपर टू में सीरीज ए में प्रश्न संख्या 42, सीरीज बी में 67, सीरीज सी में 94 और सीरीज डी में प्रश्न संख्या 18 में दो विकल्प बी और सी (दोनों) सही हैं. इसलिए जो अभ्यर्थी दोनों में से किसी एक को चुने होंगे, तो उन्हें दो अंक मिलेंगे. आयोग ने 23 मार्च को मॉडल उत्तर जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से 30 मार्च तक आपत्ति या सुझाव मांगा था. आयोग ने विषय विशेषज्ञों के साथ समीक्षा करने के बाद ही शनिवार को फाइनल आंसर-की जारी कर दिया. मालूम हो कि जेपीएससी द्वारा 342 पदों के लिए 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन 17 मार्च 2024 को राज्य के 834 परीक्षा केंद्रों पर ली गयी थी. इसमें लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने गलत प्रश्न पत्र और प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप भी लगाया था. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब आयोग शीघ्र ही रिजल्ट भी जारी कर देगा.