झारखंड की चार लोकसभा सीट ( रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह) लिए नामांकन खत्म होने के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया में 22 उम्मीदवारों का पर्चा रद्द हो गया है. यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 7 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हुए हैं. 7 पर्चे रद्द होने के बाद अब गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.
धनबाद से 3 का पर्चा का हुआ रद्द
अगर बात करें धनबद संसदीय क्षेत्र की तो 3 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द हो गया है. पर्चा रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में 25 उम्मीदवार मैदान में बचे हुए हैं. वहीं रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 6 लोगों का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं अब रांची लोकसभा से 27 उम्मीदवारों के बीच चुनावी रस्सा-कस्सी होगी. जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो 6 लोगों का पर्चा रद्द हुआ है. यहां अब 26 उम्मीदवार बचे हैं. इस चरण में नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 मई है.
सांतवे चरण के नामांकन के पहले दिन तीन ने किया नामांकन
सांतवें चरण के चुनाव में नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उसमें राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एक नामांकन दाखिल किया गया है. गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से दो लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. जबकि, दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया.
एक अरब से अधिक मूल्य के नकद व सामान जब्त
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से झारखंड में सामान और नकदी की जब्ती का आंकड़ा एक अरब से ऊपर जाकर 1 अरब 10 करोड़ 36 लाख हो गया है. जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी मात्रा में पैसे व सामान लोगों के मतों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होने वाला था.
Also read : मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी मांगी