महावीरी पताकों से पटी राजधानी, भव्य शोभायात्रा आज

राजधानी में बुधवार को श्रीरामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:36 AM

रांची. राजधानी में बुधवार को श्रीरामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर से लेकर अखाड़ों तक को महावीरी पताकों और झंडों से सजा दिया गया है. जगह-जगह भगवान श्रीराम, माता सीता व बजरंगबली के कट-आउट पोस्टर लगाये गये हैं. पूरे शहर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. पूरी राजधानी में भगवान राम के भजन व रामधुन बजाये जा रहे हैं. राजधानी राममय हो गयी है. बुधवार को प्रात काल पूजा अर्चना के बाद दिन के दो बजे मुख्य शोभायात्रा निकलेगी.

शोभायात्रा देखने को उमड़ेगी भीड़

दोपहर बाद निकलनेवाली शोभायात्रा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. पंडरा चौक, पिस्का मोड़, रातू रोड, हरमू रोड, किशोरगंज, कांके रोड, मोरहाबादी रोड, बरियातू रोड, करमटोली चौक, कचहरी चौक, अपर बाजार, अलबर्ट एक्का चौक, कोकर चौक, कांटाटोली चौक, चर्च रोड, चुटिया, मेन रोड, ओवरब्रिज, अरगोड़ा चौक, कडरू चौक सहित अन्य संबंधित इलाकों में भक्तों की भीड़ शोभायात्रा देखने के लिए उमड़ेगी.

लगाया जायेगा सेवा शिविर

रामनवमी शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के और से सेवा शिविर लगाया जायेगा. इसमें चना गुड़ शरबत, आइसक्रीम, तरबूज आदि का वितरण किया जायेगा. वहीं कुछ संस्थाओं द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version