News of accident in Gumla : खड़े ट्रक से टकरायी कार, रांची के चार लोगों की मौत
गुमला जिले के बसिया थाना मोड़ पर बुधवार रात करीब 2:00 बजे हुए भीषण सड़के हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है.
बसिया(गुमला). गुमला जिले के बसिया थाना मोड़ पर बुधवार रात करीब 2:00 बजे हुए भीषण सड़के हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है. मृतकों में रांची के पिस्का मोड़ हेसल देवी मंडप रोड निवासी प्रवीण राम, रतन घोष, असीम घोष और पवन साहू शामिल हैं. वहीं, घायल की पहचान विश्वनाथ घोष के रूप में हुई है.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिमडेगा गये थे पांचों लोग
बताया जा रहा है कि प्रवीण राम, रतन घोष, असीम घोष, विश्वानाथ घोष और पवन साहू एक ही कार से बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए वर पक्ष की तरफ से सिमडेगा गये थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद पांचों उसी कार से रात में ही रांची लौटने लगे. रास्ते में उनकी कार बसिया थाना मोड़ पर खड़े ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गयी. ट्रक पर बीड़ी पत्ता लदा था और वह वन विभाग में इंट्री के लिए वहां खड़ा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.काफी मशक्कत के बाद कार से निकाले गये
हादसे की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस का गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंच गया. हादसे के बाद कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह से फंस गये थे. सभी को निकालने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्रवीण राम, रतन घोष और पवन साहू को मृत घोषित कर दिया. जबकि, विश्वनाथ घोष और असीम घोष को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि, रिम्स पहुंचने से पहले ही असीम घोष की मौत हो गयी. गुरुवार सुबह पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बसिया से गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है