प्रतिनिधि, तमाड़. रांची-टाटा एनएच-33 पर स्पीड में चल रही कार (जेएच 05 डीडी 9707) असंतुलित होकर 50 फीट गड्ढे में गिर गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों में से एक लक्की कुमार यादव (45) की मौत हो गयी, वहीं दो युवक आयुष दुबे (23) और अंकित यादव (29) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों कार सवार सोनारी जमशेदपुर के निवासी बताये जाते हैं. दुर्घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाडीह के समीप शाम करीब छह बजे की है. तीनों युवक अपने परिवार के सदस्य को रांची एयरपोर्ट छोड़कर जमशेदपुर लौट रहे थे. काफी रफ्तार में होने के कारण कार रोड पर लगे रेलिंग को तोड़ते हुए तीन पलटी खाते हुए गड्ढे में गिर गयी. दुर्घटना के दौरान जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. तब तक पुलिस भी पहुंच गयी. एंबुलेंस से दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने लक्की यादव के शव को थाना ले आयी. जिसे रविवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है