रांची (वरीय संवाददाता). कोकर के साधु मैदान, पेट्रोल पंप के समीप कार (जेएच 01 एफके-9732) चालक ने एक स्कूटी सवार को धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी सवार दंपती व उनका बच्चा घायल हो गये. धक्का इतना जोरदार था कि स्कूटी चालक बगल से जा रही एक कार के बोनट पर जा गिरे. धक्का मारने के बाद भागने के क्रम में कार चालक ने स्कूटी को 50 मीटर तक घसीटा. इसी दौरान एक बाइक सवार को भी उसने धक्का मार दिया. घटना रविवार के दिन के 11.45 बजे की है. कार चालक मुरारी कृष्णा नंदा बरियातू सुचारू अपार्टमेंट के रहनेवाले हैं. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक का पीछा कर उसे महेश्वरी स्वीट्स के पहले पकड़ लिया. तुरंत वहां काफी लोग जमा हो गये. लोग कार चालक की पिटाई करना चाह रहे थे, लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों ने बुजुर्ग होने का हवाला देकर मामले को संभाल लिया. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और सभी घायलों काे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. वहीं पुलिस बुजुर्ग कार चालक को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना ले आयी. घटना के दौरान सड़क पर काफी भीड़ लग गयी थी. इस कारण आधा घंटा के लिए रोड जाम हो गया. ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाया. धक्का इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार बगल से जा रही एक कार के बोनट पर जा गिरे : जानकारी के अनुसार रातू रोड निवासी स्कूटी सवार दंपती नीतिश कुमार पत्नी और एक वर्षीय पुत्र नित्या सिंह के साथ डिस्टलरी पुल की ओर से आ रहे थे. वह एक कार से पास लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के सामने मुरारी कृष्णा नंदा ने अपनी कार से उनकी स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इस धक्के से स्कूटी चला रहे नीतिश कुमार बगल से जा रही एक कार बोनट पर जा गिरे, जबकि स्कूटी में सवार मां और बच्चा कार के बगल में गिर गये. इस दौरान दूसरे कार चालक ने अपनी कार रोक दी, जिससे दंपती व बच्चे को ज्यादा चोट नहीं लगी. नीतिश कुमार कोकर में अपने किसी संबंधी से मिलने आये थे. बाइक चालक को भी मामूली चाेट लगी है. बाद में भुक्तभोगी व आरोपी को लेकर पुलिस सदर थाना पहुंची. सदर थाना की पुलिस ने कार व स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है. बाद में दंपती, बाइक चालक व कार चालक के बीच समझौता हो गया. कार चालक ने लोगों के डर से किया भागने का प्रयास : कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह अचानक स्कूटी को देख कर घबरा गये. ब्रेक मारने की जगह उन्होंने एक्सीलेटर दबा दिया. इससे कार अंसतुलित हो गया और स्कूटी में जोरदार धक्का लग गया. धक्का लगने के बाद स्कूटी को घसीटने की बात पर उन्होंने कहा कि लोगों के डर से वह कार लेकर भागने लगे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे़ं उनकी कार में स्कूटी फंसा था. स्कूटी घिसटता जा रहा था, इसकी भी जानकारी उनको नहीं थी. लोगों ने जब उन्हें कार से उतारा, तो वे डर से कांप रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है