कार पलटी, महिला की मौत, पति व बच्चे घायल

रांची-टाटा राजमार्ग में तमाड़ थाना क्षेत्र रुगड़ी के समीप शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:53 PM
an image

तमाड़.

रांची-टाटा राजमार्ग में तमाड़ थाना क्षेत्र रुगड़ी के समीप शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में ज्योति गुप्ता (38), सुभाष भगत (48) और उनका बेटा रौनक गुप्ता (17) बेटी आस्था गुप्ता (14) सवार थे. दुर्घटना से ज्योति गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं सुभाष भगत, रौनक गुप्ता, आस्था गुप्ता को हल्की चोटें आयी. गंभीर अवस्था में घायल ज्योति को एंबुलेंस से तमाड़ सीएचसी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सीएचसी के डॉ सिम्मी ने बताया की महिला के सिर में गंभीर चोट आयी और काफी ज्यादा खून बह गया था. पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पति सुभाष ने बताया कि उनकी पत्नी जमशेदपुर में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. साथ ही वह भी जॉब करते हैं. उनका घर मांडर में है और वे सपरिवार जमशेदपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version