रांची़ पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित ओटीसी ग्राउंड में शनिवार की शाम पांच से छह बजे के बीच तीन लड़के कार से पहुंचे. ग्राउंड में पहले से चार-पांच बच्चे खेल रहे थे. कार चलाने के दौरान युवक मोबाइल से रील बनाने लगे. इस क्रम में कार चालक ने दो बच्चों पर कार चढ़ा दी़ इससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद कार को भगाने के दौरान तीन-चार बड़े लोग भी इसकी चपेट में आ गये़ इसके बाद फिर चालक कार लेकर लक्ष्मी नगर की ओर भागा. लोगों ने खदेड़ कर उसे नागेंद्र बॉडी के समीप पकड़ा. उस पर सवार तीनों लड़कों की जमकर धुनाई की. साथ ही कार का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मौके से किसी तरह तीनों लड़के भागने में सफल रहे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पंडरा पुलिस पहुंची और कार को थाने ले गयी. वहीं घटना में शामिल लड़कों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम समाचार लिखे जाने तक जुटी हुई थी. जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है