एटीएम में छेड़छाड़ के बाद कार्ड फंसा, 41500 रुपये की हुई अवैध निकासी
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर हुआ खुलासा
रांची. इंडियन ओवरसीज बैंक डुमरदगा शाखा के उप प्रबंधक राजेश कुमार पासवान ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि तीन जून की सुबह साढ़े नौ बजे जब शाखा पहुंचा, तब दो लोगों ने एटीएम मशीन में कार्ड फंसने व अवैध निकासी की शिकायत की. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि दो जून की शाम 4.19 बजे एटीएम में एक व्यक्ति आया. उसने एटीएम के ऊपर लगे लॉक को जबरन तोड़ दिया और कार्ड रीडर को पेचकस से निकाल दिया. वहीं मशीन के पीछे बोर्ड में मोबाइल नंबर 9431265902 एटीएम इंजीनियर के नाम से चिपका कर चला गया. उसके बाद डुमरदगा निवासी मोनिका देवी नामक कस्टमर वहां पहुंची. महिला ने जब कार्ड एटीएम में डाला, तो कार्ड अंदर चला गया. इसके बाद उन्होंने बोर्ड में लिखे नंबर पर कॉल किया. इसके बाद वह अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और छिपकर महिला के एटीएम का पिन नंबर देख लिया. महिला के जाने के बाद वह अज्ञात व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और उसने मोनिका देवी का एटीएम कार्ड निकाल लिया. इसके बाद उससे अवैध रूप से 13 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद एक और ग्राहक प्रीति साहू का कार्ड भी एटीएम में फंस गया. उनका कार्ड भी निकालकर उससे 28500 रुपये की अवैध निकासी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है