वरीय संवाददाता, रांची़ चेशायर होम रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले कैलाश शर्मा का कार्ड बरियातू हाउसिंग कॉलोनी चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में फंस गया. इसके बाद उनके कार्ड से 46.8 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में एटीएम चैनल मैनेजर पर अवैध खरीदारी का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उनके कार्ड से रामगढ़ के जिस जेवर दुकान से खरीदारी की गयी है, उसका डिटेल चैनल मैनेजर के मोबाइल नंबर से मैच करता है. कैलाश शर्मा ने प्राथमिकी में लिखा है कि उनका नया क्रेडिट कार्ड आया था. वह पिन जेनरेट करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में गये थे. लेकिन एटीएम में उनका कार्ड फंस गया. कार्ड फंसने के कारण ओटीपी आया, लेकिन मैं उसका इस्तेमाल नहीं कर सका. एटीएम में एटीएम चैनल मैनेजर का नंबर दिया हुआ था. उस नंबर पर फोन लगाने के बाद चैनल मैनेजर ने कहा कि छुट्टी का दिन होने के कारण आज आपका कार्ड नहीं निकाला जा सकता. थोड़ी देर बाद उसका फोन आया कि आपका कार्ड निकल गया है. जब मैंने कहा कि कार्ड लेने कहां आ जाये, तो उसने कहा कि सोमवार को बैंक में आइडी प्रूफ के साथ आकर कार्ड ले लीजियेगा. थोड़ी देर बाद मेरे कार्ड के माध्यम से खरीदारी होने लगी और नकद की भी निकासी की गयी. 46.8 हजार रुपये की खरीदारी हाेने पर मैंने कई बार कस्टमर केयर में फोन लगाया, लेकिन फोन व्यस्त बता रहा था. बाद में फोन लगा, तो मैंने अपना खाता ब्लॉक कराया. मेरे एटीएम कार्ड से जो खरीदारी गयी है, वह चैनल मैनेजर के मोबाइल नंबर से मैच करता है. जब उससे मैंने बात की, तो उन्होंने खरीदारी करने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है