23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

दिवंगत आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया गया.

दिवंगत आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया गया. मांडर से रांची के पुरुलिया रोड तक 33 किमी की उनकी पार्थिव शरीर यात्रा के दौरान सड़क पर मानव शृंखला बनायी गयी. मांडर से कंदरी मोड़ तक चान्हो व मांडर पल्ली के लोगों ने मानव शृंखला बनायी. कंदरी मोड़ से ब्रांबे तक सिदरौल व नवाटांड़ पल्ली, ब्रांबे से मखमंदरो तक ब्रांबे व मखमंदरो पल्ली, मखमंदरो से रिंग रोड तक कुड़ू व लोहरदगा पल्ली, रिंग रोड से दलादली चौक तक बनहोरा व दिघिया पल्ली, दलादली से कटहल मोड़ तक सपारोम व पतराचौली पल्ली, कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक हरमू व सिंगपुर पल्ली, अरगोड़ा से सुजाता चौक तक डोरंडा व प्रभात तारा धुर्वा पल्ली और सुजाता चौक से कैथेड्रल तक रांची पल्ली के सदस्यों ने मानव शृंखला बनायी. जगह-जगह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गौरतलब है कि आर्चबिशप कार्डिनल टोप्पो का निधन चार अक्तूबर को इलाज के क्रम में फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में हो गया था. तब से उनका पार्थिव शरीर अस्पताल के ही मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें