रांची. सदर अस्पताल में 28 बेड का कार्डियाेलॉजी विंग तैयार किया जा रहा है. इस विभाग को 21 अक्तूबर के बाद कभी भी शुरू किया जा सकता है. इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस विभाग के शुरू होने से हृदय रोगियों को अब सिर्फ रिम्स पर निर्भर नहीं रहना होगा. सदर अस्पताल में भी हृदय रोगियों का इलाज संभव हो जायेगा. वहीं, रिम्स का लोड भी कम होगा. यहां बता दें कि सदर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विंग में गंभीर हृदय रोगियों के लिए 10 बेड का आइसीयू विंग भी होगा. यह पूरा विभाग पांचवें तल्ले पर बनाया जा रहा है. यहीं, कैथलैब बनाने के लिए जगह चिह्नित की गयी है. वार्ड, कैथलैब और हृदय जांच की सभी सुविधा पांचवें तल्ले पर होगी. यानी इन सभी सुविधाओं के शुरू होने के बाद सदर अस्पताल में एंजियोग्राफी जांच और एंजियोप्लास्टी (स्टेंट लगाने की प्रक्रिया) की सुविधा मिलने लगेगी.
1,255 रुपये में इको कार्डियोग्राफी की जांच
सदर अस्पताल में 1,255 रुपये में इको कार्डियोग्राफी की जांच शुरू हो गयी है. इसीजी के बाद डॉक्टरों को लगेगा कि मरीज की इको जांच भी जरूरी है, तो वह इस जांच को करायेंगे. इसके बाद भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पायेगा, तो एंजियोग्राफी की जांच करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है