Loading election data...

विद्यार्थियों के लिए करियर लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन जरूरी : नीरज

किसी भी विद्यार्थी के लिए करियर लक्ष्य निर्धारित करना, कौशल विकास, नेटवर्किंग रणनीति और प्रभावी समय प्रबंधन जरूरी है. अब करियर में उन्नति के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और उसके अनुसार कौशल विकसित करना आवश्यक हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:08 AM

रांची. किसी भी विद्यार्थी के लिए करियर लक्ष्य निर्धारित करना, कौशल विकास, नेटवर्किंग रणनीति और प्रभावी समय प्रबंधन जरूरी है. अब करियर में उन्नति के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और उसके अनुसार कौशल विकसित करना आवश्यक हो गया है. ये बातें यूआइडीएआइ क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी तथा इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस 2007 बैच के अधिकारी नीरज कुमार ने कहीं. श्री कुमार शनिवार को रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में व्याख्यान शृंखला के तहत करियर परामर्श दे रहे थे. मौके पर नीरज कुमार ने आगे कहा कि किसी भी उद्योग में आगे बढ़ने के लिए लगातार नया कौशल, ज्ञान और अनुभव प्राप्त करना जरूरी है छात्रों को सही राह चुनना आवश्यक है. इसके लिए विद्यार्थियों को क्षमता, पसंद और उद्देश्यों के अनुसार, संबंधित क्षेत्र में सही गाइडेंस और सलाह लेना जरूरी है. करियर के कई विकल्प उपलब्ध होने से करियर परामर्श सत्र की भूमिका अपरिहार्य हो जाती है. वहीं मर्चेंट नेवी के कप्तान रहे सुशील कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप की चुनौतियों और अवसरों को समझते हुए युवा स्टार्टअप क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आत्मनिर्भरता और नये विचार का महत्व जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित किया. आइएमएस के निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के विकल्पों के बारे में जानकारी दी. आइएमएस की समन्वयक डॉ नीलू सिंह ने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को अपना करियर चुनने के लिए सही दिशा प्राप्त करना और इसके लिए मार्गदर्शन मिलना बहुत जरूरी हो गया है. इस व्याख्यान शृंखला का उद्देश्य भी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित और मार्गदर्शन प्रदान करना है. धन्यवाद ज्ञापन निकिता लुगुन और बेन सैम्युअल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुमिता आनंद, राहुल स्वामी टोप्पो, अभिषेक कुमार साहू, दीपक सोनी, रिया प्रसाद, निखिल कुमार वर्मा और दीपक कुमार आदि का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version