Loading election data...

crime news : देवेंद्र महतो सहित 20 नामजद व 1500 अज्ञात सहायक पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

सीएम आवास घेराव मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:35 AM

रांची. सीएम आवास घेराव मामले में लोकसभा प्रत्याशी तथा छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित 20 नामजद व 1500 अज्ञात सहायक पुलिसकर्मियों पर लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. इन पर गैर जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में इन पर जानलेवा हमला, राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने, सरकारी काम में बाधा एवं तोड़फोड़ जैसी धाराएं लगायी गयी है. आंदोलन स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी संजय कुमार द्वारा लालपुर थाना में देवेंद्रनाथ महतो, उनके सहयोगी संतोष महतो सहित छह-सात अन्य, सहायक पुलिस संगठन के अध्यक्ष अविनाश कुमार द्विवेदी, सचिव विवेकानंद गुप्ता, उज्जवल कुमार, शांति मुंडा, विवेक राम, राजेंद्र हंसदा, मोहित कुमार, सोनाली हेंब्रम, स्मिता कुमारी, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, ममता कुमारी, शुभम कुमार दुबे, समीर कुमार प्रधान, इंद्रदेव मुंडा, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, करिश्मा टोप्पो सहित अज्ञात 1500 पर केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सीएम आवास घेराव मामले के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में देवेंद्र महतो सहित कई सहायक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. देवेंद्र महतो पांच दिनों से रिम्स में भर्ती हैं. पूरी जांच के बाद और पहचान दिये जाने के बाद ही उनसे मिलने दिया जा रहा है. जबकि घायल सहायक पुलिसकर्मी काे उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 जुलाई को डीजीपी व प्रधान गृह सचिव के साथ वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम बनाया. इस दौरान देवेंद्र महतो पर सहायक पुलिसकर्मियों को उकसाने का आरोप भी लगाया गया है. इधर, देवेंद्र महतो व सहायक पुलिसकर्मिंयों पर हमला के बाद मशाल जुलूस निकाल कर व सोशल प्लेटफार्म पर राज्य सरकार व पुलिस का विराेध किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version