Loading election data...

Ranchi news : संजय सेठ व सीपी सिंह सहित भाजपा के 50 नेताओं पर केस

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता और वर्तमान में मजिस्ट्रेट के रूप में पदस्थापित जय प्रकाश सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:35 PM
an image

रांची. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद प्रचार संबंधी बैठक करने और इसमें माइक का प्रयोग करने को लेकर संजय सेठ व रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह सहित भाजपा के 50 नेताओं पर चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया है. यह केस आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता और वर्तमान में मजिस्ट्रेट के रूप में पदस्थापित जय प्रकाश सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद गोसाई टोली कृष्णापुरी रोड नंबर-10 में भाजपा के लोगों द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की बात प्रकाश में आयी थी. सभा करने से संबंधित एक वीडियो भी प्राप्त हुआ था. इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ गोसाई टोली जाकर मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि 11 नवंबर को 6.30 बजे रांची विधानसभा के प्रत्याशी सीपी सिंह, स्थानीय सांसद संजय सेठ एवं मुनचुन राय करीब 15 व्यक्तियों के साथ विजय सिंह के घर पहुंचे थे. वहां करीब 10 मिनट रहने के बाद सभी चले गये. कृष्णापुरी रोड नंबर-10 में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा सभा करने से संबंधित जांच-पड़ताल और वीडियो के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि कृष्णापुरी रोड नंबर-10 स्थित बीडी राम के घर के बगल में करीब सात बजे सीपी सिंह, संजय सेठ और भाजपा के करीब 50 नेताओं ने प्रचार संबंधी बैठक की थी. इसमें माइक का प्रयोग भी किया गया था. प्रथमदृष्टया जांच में वीडियो भी इसी बैठक का होने की बात सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version