Loading election data...

crime news : 500 सहायक अध्यापकों के खिलाफ पुलिस पर हमला के आरोप में केस

लालपुर थाना में दर्ज किया गया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:26 PM

रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने 500 सहायक अध्यापकों के खिलाफ पुलिस पर हमला, बैरिकेडिंग तोड़ने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है. यह केस घटना के दिन मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कांके अंचल निरीक्षक चितरंजन टुडू की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन झारखंड सहायक अध्यापक मोरहाबादी मैदान से एकत्रित होकर रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे. जब वे मोरहाबादी निबंधन कार्यालय के पास लगे बैरिकेडिंग की ओर बढ़ने लगे, तब उन्हें वहां से हटने का निर्देश दिया गया. लेकिन मना करने के बाद भी उनलोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला कर सरकारी काम में बाधा पहुंचायी. सहायक अध्यापकों ने ईंट-पत्थर के अलावा डंडे से भी हमला किया. घटना में लालपुर थाना प्रभारी, एएसआइ विकास कु सिंह एवं कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. तब पुलिस ने आक्रोशितों को रोकने के लिए अश्रु गैस के गोले दागे, जिसके बाद भीड़ में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version