Ranchi News : हरमू रोड फायरिंग मामले में आठ पर केस, पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ा गया
स्कूटी नंबर से एक आरोपी का मिला था सुराग, फिर जांच में हुआ खुलासा
रांची़ हरमू रोड स्थित शराब दुकान के पास हुई फायरिंग मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इसमें पांच नामजद और तीन अज्ञात समेत कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों में ईस्ट मार्केट अपर बाजार निवासी रोहित शर्मा, अपर बाजार के बड़ा लाल स्ट्रीट निवासी रोहित जालान, चुटिया के कृष्णापुरी निवासी समीर कुमार, बरपहाड़ी निवासी गौतम सिंह और अजय राम शामिल हैं. पुलिस ने रोहित शर्मा, रोहित जालान और समीर से पूछताछ भी की है. लेकिन तीनों ने फायरिंग में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को पूछताछ करने के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद शराब दुकान के पास लावारिस हालत में एक स्कूटी मिली थी. इसके नंबर की जांच करने पर पता चला कि स्कूटी रोहित शर्मा के नाम से निबंधित है. रोहित शर्मा ने बताया कि वह रोहित जालान के साथ शराब पीने के लिए शराब दुकान के पीछे स्थित होटल गया था. यहां समीर कुमार अपने दोस्त गौतम सिंह और एक अन्य दोस्त के साथ आया हुआ था. इसके बाद सभी लोग मिलकर शराब पीने लगे. इसी दौरान दो अन्य लोग भी वहां शराब पी रहे थे. दोनों ने रोहित जालान से हाथ मिलाने के बाद होटल में शराब पी. समीर कुमार सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने फायरिंग की बात स्वीकार नहीं की. लेकिन होटल के मालिक राजेश वर्मा और अन्य लोगों ने पूछताछ में बताया कि रोहित जालान, रोहित शर्मा, समीर कुमार सहित अन्य लोग शराब पीने के बाद आपस में ही झगड़ा करने लगे. तब सभी को होटल से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने फायरिंग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है