धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में तीन पर केस दर्ज
रामनवमी के दौरान दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने के प्रयास का मामला.
रांची. रामनवमी के दौरान दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने के प्रयास के मामले में डेली मार्केट थाना की पुलिस ने सोशल साइट एक्स के तीन उपयोगकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें एक आरोपी सदफ आफरीन, दूसरा आरोपी अजीत भारती और तीसरा कट्ट हिंदु को बनाया गया है. केस डेली मार्केट थाना के सब इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस साइबर एक्सपर्ट के सहयोग से सोशल साइट के उपयोगकर्ता का आइपी एड्रेस हासिल करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने दर्ज केस में लिखा है कि 14 और 15 अप्रैल को डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रामनवमी जुलूस के रूट का सत्यापन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों की छतों पर ईंट के टुकड़े मिले थे. जांच के दौरान पता चला कि इनमें से कुछ घर वैसे हैं, जो निर्माणाधीन है. वहीं दूसरी ओर कुछ का निर्माण कार्य हाल में पूरा हुआ था. इस कारण छत पर बची हुई ईंट सहित अन्य सामान छत पर ही डंप कर रखा था. लेकिन लोगों ने पुलिस के कहने के बाद इसे हटा लिया. कुछ लोगों ने गलत तरीके से अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रस्तुत किया.