दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित चार पर केस
फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी महिला की शिकायत पर उसके पति राउरकेला निवासी देवाशीष, सास-ससुर और ननद सहित चार पर पंडरा ओपी में केस दर्ज किया गया है.
रांची. फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी महिला की शिकायत पर उसके पति राउरकेला निवासी देवाशीष, सास-ससुर और ननद सहित चार पर पंडरा ओपी में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला ने सभी पर पांच लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, उसकी शादी नौ फरवरी 2022 को हुई थी. लेकिन विवाह के 15 दिन बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, उसके पिता की मौत हो चुकी थी. इसलिए वह मायके से पैसा लाकर देने में असमर्थ थी. जिस कारण उसे मारपीट कर घर से सात अप्रैल 2024 को निकाल दिया गया. जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे को लेकर राउरकेला से रांची आ गयी. इसके बाद महिला ने पंडरा ओपी पुलिस को घटना की सूचना 23 अप्रैल को दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है