सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर केस दर्ज
रांची. सोशल मीडिया पब्लिक न्यूज ग्रुप के एडमिन प्रभात कुमार के खिलाफ ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शुक्रवार को थाना में केस दर्ज किया गया है. केस धुर्वा थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार पब्लिक न्यूज ग्रुप के जरिये फेसबुक पर […]
रांची. सोशल मीडिया पब्लिक न्यूज ग्रुप के एडमिन प्रभात कुमार के खिलाफ ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शुक्रवार को थाना में केस दर्ज किया गया है. केस धुर्वा थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है.
पुलिस के अनुसार पब्लिक न्यूज ग्रुप के जरिये फेसबुक पर तबलीगी जमात के खिलाफ एक आपत्तिजनक इमेज तैयार कर इसे फेसबुक पर पोस्ट और शेयर किया गया था. पोस्ट सांप्रदायिक नफरत फैलाने से संबंधित रहा था. गश्ती के दौरान जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली. तब इसका सत्यापन किया गया. पुलिस को आशंका है कि यह काम विद्वेष फैलाने की भावना से किया गया है.