रांची. न्यू एजी काॅलोनी, कडरू निवासी अरविंद कुमार सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि बड़गाईं चौक के प्रजापति कांप्लेक्स स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ चंद्रशेखर राय ने व्यवसाय के लिए मुझसे दो लाख रुपये कर्ज के तौर पर लिया था. उन्होंने पैसे एक-दो माह में लौटाने का वादा किया था. कई माह बीत जाने के बाद भी जब डॉ राय ने पैसा वापस नहीं किया, तब उन्होंने फोन कर व उनके पास जाकर पैसा लौटाने का आग्रह किया. लेकिन पैसा देने का वादा कर उन्होंने पैसा नहीं लौटाया. काफी दबाव बनाने पर नौ अप्रैल 2023 को एक-एक लाख रुपये का दो चेक दिया. लेकिन दोनों चेक बैंक में बाउंस कर गये. इसकी जानकारी देने पर डॉ राय ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया. फिर डॉ राय ने 50-50 हजार रुपये के दो चेक ओर एक लाख रुपये का एक चेक दिया. लेकिन तीनों चेक खाता में कम पैसा रहने के कारण फिर से बाउंस कर गये. इसकी जानकारी फिर से डॉ राय को देने पर वे अनाप-शनाप बोलने लगे और धमकी दी. उन्हें आशंका है कि डॉ राय उन्हें और उनके परिवार को जान-माल की क्षति पहुंचा सकते हैं.
आयुर्वेदिक डॉक्टर के खिलाफ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस
न्यू एजी काॅलोनी, कडरू निवासी अरविंद कुमार सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement