नक्सली संगठन के प्रशांत बोस समेत 9 नक्सलियों पर चलेगा देशद्रोह का केस, राज्य सरकार ने दी अनुमति
पुलिस की जांच रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी है. नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर के पद पर रहे प्रशांत बोस सहित नौ नक्सलियों पर एक मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलेगा.
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर के पद पर रहे प्रशांत बोस सहित नौ नक्सलियों पर एक मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. पुलिस की जांच रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी है. अन्य नक्सलियों में सरायकेला-खरसावां के दारूदा निवासी महाराज प्रमाणिक उर्फ राज, गिरिडीह जिला के पीरटांड़ निवासी सेंट्रल कमेटी के नक्सली पति राम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश, तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना निवासी अमित मुंडा उर्फ चुका मुंडा, खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र निवासी जीवन कंडुलना, अड़की थाना क्षेत्र के हरदलामा निवासी प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, विमल लोहरा उर्फ निलेश लोहरा, कुचाई थाना क्षेत्र के जमबीरा निवासी नेल्सन कंडीर और सुलेमान कंडीर शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार उक्त नक्सलियों के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 16 दिसंबर 2018 को टोकलो थाना में केस दर्ज हुआ था. पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि संबंधित नक्सली देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के एक नक्सल प्रभावित इलाके में जुटे हैं. केस दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया, तब पुलिस ने आरोप को सही पाया.
टाेंटो में बम की चपेट में आयी महिला, जख्मी
पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में पटातारोब व रेंगड़ाहातु गांव के बीच रुकुबुरु जंगल में नक्सलियों की ओर से प्लांट आइइडी (भूमिगत बम) की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. पटातारोब निवासी जेमा बहांदा (55) जंगल में लकड़ी चुनने गयी थी. महिला का दायां पैर जख्मी हुआ है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को चाईबासा पुलिस को सूचना दी. सुरक्षा बलों ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस व सुरक्षा बल कोल्हान में माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से माओवादियों ने जंगल में जहां-तहां जमीन के नीचे प्रेशर बम लगा रखा है.
चार केन बम बरामद
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम-मेरालगढ़ा जंगल में जमीन के नीचे प्लांट चार केन बम बरामद किये गये. इनमें एक बम पांच किलो व तीन दो-दो किलो के हैं.
Also Read: टाटा स्टील में तेजी से घट रहे ‘स्टील वेज के कर्मचारी’ जानिए क्या है कारण