Crime News : किशोरी को भगा ले जाने पर दर्ज कराया केस
आरोपी लोहरदगा जिला के कुड़ू का रहने वाला है
रांची. विधानसभा क्षेत्र के नया सराय से एक किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. मामले में किशोरी के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लोहरदगा जिला के कुड़ू के रहनेवाले सुफी खान पर लगाया गया है. आवेदन में परिजन ने कहा है कि सूफी चार-पांच माह पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद परिजन कुड़ू से किशोरी को ले आये थे. लेकिन फिर से आरोपी किशोरी को भगा ले गया. शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र में किराये के घर में रहने वाले (मूल रूप से भोजपुर के पिरो थाना क्षेत्र के बरौली निवासी) व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से लेकर फरार होने का आरोप युवक प्रेम कुमार पर लगाया गया है. इस बाबत नाबालिग छात्रा के पिता ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रेम कुमार भोजपुर (बिहार) के पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी जनार्दन यादव का पुत्र है. नाबालिग छात्रा के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पुत्री पंडरा सरकारी स्कूल में पढ़ती है. वह 17 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकली थी. इसके बाद रविवार तक जब वह घर लौट कर नहीं आयी, तो नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि खोजबीन के क्रम में उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री प्रेम कुमार से हमेशा बात करती थी. इसलिए उन्होंने प्रेम कुमार पर पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है