इवीएम में गम लगाकर जाम करने के मामले में केस दर्ज
बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित उर्दू विद्यालय में मतदान के दौरान इवीएम में गम लगाकर मतदान प्रभावित करने के आरोप में बरियातू थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित उर्दू विद्यालय में मतदान के दौरान इवीएम में गम लगाकर मतदान प्रभावित करने के आरोप में बरियातू थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस पीठासीन पदाधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को किसी मतदाता ने एक इवीएम में मतदान के दौरान गम गिरा कर उसे जाम कर दिया गया था. इस कारण जब दूसरे लोग मतदान मतदान करने पहुंचे, तब चुनाव चिह्न का बटन दब नहीं रहा था. इस कारण मतदाता परेशान हो गये और इस बात की जानकारी वहां के अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची थी. बाद में इवीएम बदलकर मतदान कार्य फिर से शुरू कराया गया. घटना के बाद जब मामले की जांच की गयी, तब अधिकारियों ने पाया कि किसी ने जानबूझकर मतदान के कार्य को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है