Loading election data...

जमीन घोटाला मामले में कांके सीओ पर एसीबी में मामला दर्ज, जांच शुरू

सरकारी जमीन घोटाला मामले में कांके सीओ अनिल कुमार और राजस्व कर्मचारी पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2020 10:16 AM

रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित जुमार नदी और उसके आसपास सरकारी जमीन घोटाला मामले में कांके सीओ अनिल कुमार और राजस्व कर्मचारी की संलिप्तता की जांच के लिए गुरुवार को एसीबी ने प्रीलिमनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज कर ली है. एसीबी के डीजी नीरज कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की है. दस्तावेज के आधार पर आरंभिक जांच शुरू कर दी गयी है.

मामले में सरकार ने एसीबी को पीई दर्ज कर 45 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. निगरानी मंत्रिमंडल विभाग से मामले की अनुमति मिलने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की है. मीडिया के जरिये जमीन घोटाले से संबंधित मामला सामने आया था. कांके लॉ कॉलेज से सटे रिंग रोड के किनारे करीब 25 एकड़ जमीन की प्लॉटिंग कर उसे बेचने की तैयारी थी.

Also Read: रिम्स के हृदय रोगियों से हो रहीं है पैसों की ठगी, सिंगल चेंबर पेसमेकर लगाने के नाम पर ले रहे हैं एम्स से भी ज्यादा पैसा

इसके लिए जमीन कारोबारी जुमार नदी के किनारे मिट्टी डाल कर भरने और जेसीबी से समतल करने का काम कर रहे थे. वहां लगभग 20.59 एकड़ जमीन गैरमजरूआ प्रकृति की है, जिसमें 20.20 एकड़ भूमि खतियान में नदी के रूप में दर्ज है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version