अब गलत दिशा में वाहन चलाया, तो होगा मुकदमा
सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी में सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार 25 चालक ऐसे पकड़े गये हैं, जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. इनके वाहन को जब्त कर मामले में मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी गयी है.
-
25 वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में भेजी गयी रिपोर्ट
-
18 स्थानों पर एटीसीएस का ट्रायल शुरू, जल्द शुरू होगा पूरा सिस्टम
रांची : सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी में सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार 25 चालक ऐसे पकड़े गये हैं, जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. इनके वाहन को जब्त कर मामले में मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी गयी है.
वहीं, वाहनों को कोर्ट के निर्देश पर ही छोड़ा जायेगा. गलत दिशा में वाहन चलाने पर जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है. लेकिन यह कोर्ट के फैसले पर अंतिम रूप से निर्भर होगा. अभियान की शुरुआत इसलिए की गयी है कि मेन रोड, हरमू बाइपास सहित दूसरे इलाके में लोगों द्वारा शॉट कर्ट के लिए गलत दिशा में वाहन चलाये जाने की सूचना मिल रही है.
ऐसा करने से जहां एक ओर वाहन चालक जान खतरे में डालते हैं, वहीं इससे दूसरे वाहन चालकों और राहगीरों को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी के 18 स्थानों पर एटीसीएस का ट्रायल भी शुरू हो चुका है.
इसलिए भी अभियान शुरू हुआ है, ताकि लोग सुधर जायें और सड़क सुरक्षा के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें. 10 दूसरे स्थानों पर भी एटीसीएस सिस्टम का ट्रायल जल्द होगा. वहां सिस्टम लगाने का काम पूरा हो गया है. इसके अलावा 10 दूसरे स्थानों पर कार्य प्रगति पर है.