Ranchi Crime News: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर स्थित एचडीएफसी व इंडसंस बैंक के एटीएम (ATM Loot in Ranchi) को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी (HDFC Bank) व इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के एटीएम में कोई गार्ड नहीं रहता है. ये एटीएम 24 घंटे खुला रहता है. रविवार की रात को दोनों एटीएम को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स में रखी नगदी चुराकर फरार हो गये.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
तड़के 3:30 बजे गश्ती दल के जवानों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रवीण सिंह ने अहले सुबह क्षतिग्रस्त एटीएम का निरीक्षण किया. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
Also Read: Jharkhand News: रांची के ATM से करोड़ों रुपये की निकासी करने वालों के तार दुबई और दिल्ली से भी जुड़े
कैश मैनेजमेंट कंपनी ने नहीं दी है कोई सूचना
थाना प्रभारी अभास कुमार ने बताया कि संबंधित बैंक व सीएमएस कैश मैनेजमेंट कंपनी के चैनल को घटना की सूचना दे दी गयी है. उनके द्वारा समाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. उन्होंने अन्य सूचना भी नहीं दी है, जिससे पता चले कि एटीएम में अंतिम बार कब व कितना पैसा जमा किया गया था. इसके बाद ही इस बात की जानकारी मिल पायेगी कि एटीएम से कितने रुपये निकाले गये हैं.
-
16 अक्टूबर 2017 को कमड़े स्थित केनरा बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
-
28 सितंबर 2019 को श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल कमड़े के समीप एसबीआई के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
-
09 जनवरी 2020 को हॉटलिप्स कमड़े के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का एटीएम क्षतिग्रस्त पाया गया था.
-
19 दिसंबर 2020 को रवि स्टील चौक के समीप स्थित केनरा बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त किया गया था.
-
29 जनवरी 2022 को सिमलिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) व मखमंदरो स्थित पेटीएम के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर नगदी की चोरी की गयी थी. इस मामले में किसी भी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं पायी.
रिपोर्ट- संजय कुमार, रातु (रांची)