जातीय जनगणना को लेकर सीएम हेमंत और गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात करेगी राजद

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर राजद का प्रतिनिधिमंडल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा. तेजस्वी यादव पहले है कर चुके हैं पीए मोदी से मुलाकात.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 12:12 PM

रांची. जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रदेश राजद का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा. यह बातें राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने युवा राजद की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व पार्टी हमेशा जातिगत जनगणना की पक्षधर रही है.

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर सभी दलों को एकजुट कर प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. इससे पहले युवा राजद की ओर से नवनियुक्त प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव व प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश पासवान का अभिनंदन किया गया. मौके पर राजेश यादव, श्याम दास सिंह, डॉ मनोज कुमार, पूर्णेंदू यादव, पिंकी यादव, कमलेश यादव, गौरी शंकर यादव, राजेश रोशन, फिरोज अंसारी, गायत्री देवी, राजू गोप समेत कई मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version