रांची: झारखंड के स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है. कार्मिक विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अभियान चला कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें. इसके लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए अधिकारियों-कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ ही राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सभी उपायुक्त, सभी एसडीओ, सभी जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सभी नोडल पदाधिकारी को शामिल रहने को कहा गया है.
Also Read: झारखंड में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की नहीं होगी टेंशन, स्कूलों में ही ऐसे बनेगा, जारी हुआ आदेश
इस संबंध में मुख्य सचिव ने पहले ही सभी जिले के डीईओ और डीएसई को निर्देश दिया था कि वो निर्देशित फॉर्मेट के अनुसार छात्रों की जानकारी उपलब्ध कराएं. ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए 20 दिसंबर तक समय दिया गया था. वहीं स्कूलों के प्रधानध्यापकों को 19 दिसंबर तक का समय दिया गया था.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ली जाएगी. वो स्कूल में जाकर बच्चों को ऑनलाइन आवेदन भरवाएंगे. प्रज्ञा केंद्र के कर्मियों को ये निर्देश दिया गया है कि वो सभी आवश्यक उपकरणों के साथ ससमय स्कूलों में उपस्थित हों ताकि बच्चों से मिले आवेदन पत्र और दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल अपलोड किया जा सके. कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक आवेदन पत्र के अनुसार बच्चों या प्रधानाध्यापकों को इसकी रशीद मुहैया कराएंगे.
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विद्यार्थियों को पैसा भी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूल में विद्यार्थियों का बिना पैसे ही नि:शुल्क जाति प्रमाण पत्र बनेगा. झारखंड सरकार द्वारा दिशा-निर्देश में इस बात का साफ साफ उल्लेख किया गया है कि इसके लिए किसी तरह के कोई पैसे न लिये जाएं. दिशा निर्देश में इस बात का भी जिक्र है कि 2 मई से 20 मई तक विशेष अभियान चलाएं
Posted By: Sameer Oraon